भारत विकास परिषद द्वारा शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षक होंगें सम्मानित

शिवपुरी। देश का भविष्य संवारकर उसे तैया करने वाले शिक्षकों के स मान का दिन आगामी 5 सित बर को है। इस दिवस को भव्य स्तर पर समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद द्वारा मनाया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है।

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सांड व सचिव अनिल उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा 5 सित बर को शिक्षक दिवस पर 50 स्कूलों में अध्यापन कराने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों में से दो शिक्षकों व दो मेधावी छात्र-छात्राओं शॉल-श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स मानित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के संयोजक रीतेश जैन (रोमी) होंगें। कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई है। शाखा के द्वारा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम कई वर्षों से सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है और इसके लिए शाखा प्रांत स्तर पर पुरूस्कृत भी हो चुकी है। शाखा अध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा सांड व सचिव अनिल उपाध्याय ने बताया कि शाखा द्वारा जे.आर.जे. स्कूल एबी रोड़ को गोद लिया गया है जिसमें शाखा के सदस्यों द्वारा चार सीलिंग फैन भेंट किए गए एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। 

आगामी समय में शाखा द्वारा इस विद्यालय के सभी बच्चों के लिए ब्लड ग्रुप टेस्ट एवं चैकअप कै प भी लगाया जाएगा और उनहें नि:शुल्क उपचार देकर दवाऐं वितरित की जाऐंगी। शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शाखा के सभी पदाधिकारी व सदस्यों से अधिक से अधिक सं या में शामिल होने का आग्रह किया गया है।