नसबंदी के बाद हुआ चार बच्चों का जन्म

शिवपुरी। नसंबदी के टारगेटो का पूरा करने के चक्कर में स्वास्थय विभाग ऐसे ऑपरेशन किए जो फैल हो गये हे नसबंदी कराने के बंद महिलाए गर्भवती हो रही है, ग्राम झिरी की एक महिला ने एक साल पूर्व नसबंदी कराई थी लेकिन उसने कल एक साथ चार बच्चियों को  जन्म दिया है।

ग्राम झिरी निवासी आशा पत्नी ओम प्रकाश धाकड़ उम्र को बुधवार की अल सुबह प्रसव पीड़ा हुई और उसने प्रसव केन्द्र आने तक एक बच्ची को रास्ते में ही जन्म दे दिया प्रसव केन्द्र पर भी उसने एक एक कर तीन बच्चियों को जन्म दिया आशा ने कुल प्रसव समय पूर्ण होने से पहले ही कुल चार बच्चियों को जन्म दे दिया है।

बच्चियों सहित जच्चा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया अस्पताल में दो बच्चियों की मृत्यु हो गई, जबकि दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए एसएनसीयू में भर्ती करवाया है जच्चा की हालत स्थिर बनी हुई है जच्चा के यहां पहले से ही दो बेटे ह।

ैं महिला के पति ओमप्रकाश ने बताया कि 19 नवंबर 2011 को पोहरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पत्नी आशा ने नसबंदी कराई थी, लेकिन इसके बावजूद उसने नवजातों को जन्म दिया है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!