तीन बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूटी और युवती का पर्स छीना

शिवपुरी। कल रात दुर्गापुर से पिछोर अपनी बहन का इलाज कराने आ रहे युवक देवेन्द्र सिंह पुत्र कैलाश लोधी निवासी दुर्गापुर की नई बिना नंबर की मोटरसाइकिल बदमाशों ने लूट ली और उसकी बहन का पर्स छीन लिया। पर्स में 300 रूपये थे। आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

फरियादी देवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर आरोपीगण अरविंद लोधी, मथुरा आदिवासी निवासी लबेड और सोनी लोधी निवासी बाचरौन के विरूद्ध भादवि की धारा 392, 341 और 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपीगण फरार हैं। 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी देवेन्द्र सिंह की बहन रेखा की तबियत खराब होने के कारण कल रात 9 बजे वह बहन को अपनी नई मोटरसाइकिल पर लेकर दुर्गापुर से पिछोर इलाज कराने आ रहा था। रास्ते में आरोपीगण अरविंद लोधी, मथुरा आदिवासी और सोनी लोधी ने उन्हें रोककर उनकी मारपीट की तथा बहन का पर्स छुड़ाते हुए फरियादी देवेन्द्र सिंह की मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!