भदैयाकुण्ड पर साफ-सफाई व सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में स्थित प्राकृतिक सौदर्य से परिपूर्ण भदैयाकुण्ड के आकर्षण को बनाये रखे जाने के लिए वहां पर पर्याप्त साफ-सफाई, प्रकाश व जीर्णोद्वार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश कलेक्टर राजीव दुबे ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अशोक रावत को दिए है।

कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि भदैयाकुण्ड शिवपुरी शहर का ही नहीं बल्कि इस अंचल का प्राकृतिक सौदर्य से परिपूर्ण रमणीक स्थल है, जो जनआकर्षण का केन्द्र भी है। जिसकी देखरेख करना और उसके सौदर्य को बनाये रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी शहरवासियों की मंशा के अनुरूप नगर पालिका अभियान चलाकर भदैयाकुण्ड की साफ-सफाई सुनिश्चित कराये तथा वहां पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि भदैयाकुण्ड पर पिकनिक के नाम से अनैतिक कार्य करने वालो के विरूद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा ऐसे असामाजिक तत्वों को गिर तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने भदैयाकुण्ड पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी पुलिस प्रशासन को दिए है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!