पोषण आहार वितरण में लापरवाही, 8 कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई

शिवपुरी। आंगनवाड़ी केन्द्र के पोषण आहार के वितरण में लापरवाही बरतने वाली 8 कार्यकर्ता और सहायिका के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिसमें 7 कार्यकर्ताओं का सात दिवस का वेतन तथा एक सहायिका की सेवा समाप्त करने तथा स्वसहायता समूहों को नोटिस जारी करने क निर्देश कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने दिए है।

कलेक्टर राजीव दुबे द्वारा दिये निर्देशों पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा श्रीमती उपासना राय द्वारा विकासखण्ड पिछोर के अंतर्गत संचालित आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम चमरौआ के आंगनवाडी केन्द्र पर सहायिका कुॅं किरण केवट उपस्थित नही पाई गई, जिसका 07 दिवस का मानदेय काटे जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिये गये, स्व. सहायता समूह द्वारा नाश्ता/खाने का वितरण करना नही पाया गया, इस पर नया स्व. सहायता समूह गठन कर पोषण आहार वितरित कराये जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिये गये, पिछोर के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्र 14, 3। एवं वार्ड क्र 13 के निरीक्षण में अनियमित्तायें पाये जाने पर वार्ड क्र  14 3। की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा यादव, श्रीमती कृष्णा श्रोतिया तथा सहायिकाएं राखी रहोरा और ममता यादव का 07 दिवस का मानदेय काटे जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिये गये। वार्ड क्र 13। की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती मुन्नी कुशवाह के आंगनवाडी केन्द्र पर भारी अनियमित्तायें पाये जाने से मुन्नी कुशवाह से अपना प़क्ष रखने हेतु कहा गया, किंतु श्रीमती कुशवाह द्वारा कोई उत्तर न देते हुये अपनी गलतियॉं स्वीकार की गई। अत: आंगनवाडी कार्यकर्ता मुन्नी कुशवाह को पद से पृथक किया गया।

इसी प्रकार वार्ड क्र 3ठ के आंगनवाडी केन्द्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती भावना गुप्ता, सहायिका लक्ष्मी अहिरवार का 07 दिवस का वेतन काटने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण के दौरान पाया गया, कि नगर पंचायत क्षेत्र के उक्त आंगनवाडी केन्द्रों पर पूरक पोषण आहार प्रदाय कर रहे स्व. सहायता समूहों द्वारा नाश्ता प्रदाय नही किये जाने के कारण संबंधित आदर्श स्व. सहायता समूह एवं रमाशंकर स्व. सहायता समूह पिछोर को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!