जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक 27 को

शिवपुरी। जिला कांग्रेस कमेटी शिवुपरी की एक महत्वपूर्ण बैठक 27 अगस्त 2014 को दोपहर 2 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की गई है।

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक रामसिंह यादव एवं जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश जैन ने प्रेस की जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक 27 अगस्त 2014 को हो रही है। बैठक में कांग्रेस सदस्यता अभियान, नगर पालिका चुनाव, बिजली कटौती सहित कई महत्पूर्ण जनहित के मुद्दों पर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव ने जिले के सभी वर्तमान व पूर्व विधायकों, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों, सहकारिता से जुड़े सभी पदाधिकारियों, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस एनयूएसआई, नगर पालिका के सभी पार्षदगण, हारे प्रत्याशी जिला एवं जनपदों के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सभी सांसद प्रतिनिधिगण, रेलवे बोर्ड व दूरसंचार समिति के सदस्यों एवं समस्त कांग्रेसजनों से अनुरोध किया है कि 27 अगस्त 2014 को दोपहर 2 बजे बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनायें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!