बारिश न होने से उमस बढ़ी, गर्मी के तेवर हुए सख्त

शिवपुरी। इस बार मानसून आने में देरी होने के कारण देशभर में गर्मी चरम पर है। वहीं शिवपुरी शहर में भी स्थिति भयावह बनी है। बारिश न होने के कारण सूर्य के तेवर भी कड़े हो गये हैं और उमस बढ़ गई है।
बारिश न होने से किसानों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। इंद्र देवता को मनाने के लिए किसान जादू और टोनों का सहारा लेने लगे हैं। वहीं जल स्तर नीचे जाने के कारण पेयजल का संकट भी पैदा होने लगा है।  

मौसम में ठण्डक और कभी तेज गर्मी होने के कारण बीमारियां बढऩी शुरू हो गई है वहीं बदलते मौसम ने लोगों को बेहाल कर रखा है। जहां सुबह शाम बादल छाने के कारण बारिश की आस में लोग आसमान की ओर देखने लगते हैं, लेकिन कुछ देर बाद ही सूर्य निकलकर अपनी प्रचण्ड किरणों से लोगों को बेहाल कर देता है। जिससे लोगों की आस टूटती दिखाई दे रही है। कल जहां दिल्ली और मु बई में बारिश ने लोगों को राहत दी। वहीं शिवपुरी जिले के वासी भी बारिश का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। लेकिन बादल छाने के बावजूद भी बारिश नहीं हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो-तीन दिन में मानसून आने के आसार  नहीं है।

बढऩे लगी हैं बीमारियां
बारिश न होने और मौसम में अस्थिरता के कारण बीमारियों का प्रकोप भी बढऩे लगा है। अस्पताल में इन दिनों बुखार, उल्टी-दस्त आदि के मरीज बहुतायत में आ रहे हैं। डॉक्टरों ने इस सीजन में नागरिकों को खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

जिलाबदर के आरोपी सरपंच को पुलिस ने पकड़ा
खनियांधाना। खनियांधाना पुलिस ने बीती 1 जुलाई की शाम ग्राम मुडिया की सरपंच हरकोबाई के पति रामजीलाल यादव को जिलाबदर होने के बावजूद भी गांव में घूमते हुए गिर तार किया है और उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कायमी भी की है। उक्त आरोपी के खिलाफ कलेक्टर के आदेश के बाद जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!