रैंकिंग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरित

शिवपुरी। टेबिल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित रैंकिंग टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण समारोह मेें मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर हाईकोर्ट की कोर्ट मैनेजर व राष्ट्रीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी स्वाती जैन ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले 24 वर्षों से शिवपुरी के टेबिल टेनिस खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन का नाम रोशन कर रहे हैं।

इसे उन्होंने शिवपुरी टेबिल टेनिस एसोसिएशन की बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए अनुशासन, लगन और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर स्वाती जैन का स मान संघ के अध्यक्ष केबीलाल, सचिव सुनील जैन, उपाध्यक्ष रविन्द्र बत्रा, सलाहकार राजीव श्रीवास्तव ने किया और उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया।

केबीलाल ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि पिछले 24 वर्षों में शिवपुरी टेबिल टेनिस एसोसिएशन व खिलाडिय़ों ने नये-नये आयाम स्थापित किये हैं। संघ के सचिव सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले वर्ष 25 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य टेबिल टेनिस चै िपयनशिप शिवपुरी जिले में आयोजित की जा रही है। रैकिंग टेविल टेनिस प्रतियोगिता में जीतने वाले 21 खिलाडिय़ों को 12,000/-रूपए से भी अधिक की बेेहद आकर्षक ट्रॉफियां टेबिल टेनिस एसोसियेशन की ओर से प्रदान की गई। 

इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 12 पुरूस्कार सेन्ट चाल्र्स स्कूल के खिलाडिय़ों द्वारा जीते गए हैं। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में गुरूजोत बत्रा व नव्या श्रीवास्तव व जूनियर वर्ग में मयंक गुप्ता व अनुष्का सर्राफ चै िपयन बने। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन राष्ट्रीय टेविल टेनिस खिलाड़ी व प्रशिक्षक शुभम नाहटा व गुरूजोत सिंह बत्रा द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया।