बच्चों के सर्वांगीण विकास को निखार रहा विद्या निकेतन हाईस्कूल

शिवपुरी। शहर के बीचों बीच आज आधुनिकता के युग में अनेकों विद्यालयों से प्रतिभागी का परिणाममूलक उदाहरण प्रस्तुत करने वाला विद्या निकेतन हाईस्कूल इन दिनों बच्चों के सर्वांगीण विकास को निखारने में अव्वल नजर आ रहा है।

शासकीय मान्यता प्राप्त इस विद्यालय में न्यूनतम शुल्क पर शिक्षण व्यवस्था के बाद भी नौनिहालों के भविष्य को संवारा जा रहा है। ऐसे में विद्या निकेतन हाईस्कूल ही एक मात्र ऐसा विद्यालय है जहां वह पालक अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित हाथों में सौंपते है। विद्या निकेतन ने अपने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के पालकों, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के सहयोग से शिक्षा जगत में एक उत्कृष्ट स्थान बनाया है।
विगत कई वर्षों से विद्यालय में प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल में वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय का उद्देश्य है कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को आशावादी विचारों, अनुशासन, परिश्रम के माध्यम से पूरा किया जाए।

विद्यालय की विशेषताओं में प्रमुख रूप से शांत साफ स्वच्छ वातावरण जो शहर की धूल भरी आंधी व शोर-शराबे से दूर है, प्राकृतिक व शांतिपूर्ण माहौल, अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षण व्यवस्था, सर्वसुविधा युक्त भवन, हवादार कमरे, कक्षा 01 से ही क पयूटर शिक्षा की सुविधा, कमजोर विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग, नि:शुल्क संगीत व्यवस्था, लायब्रेरी, सर्व सुविधायुक्त खेल का मैदान व खेल सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था, प्रत्येक कक्षा में सीमिति विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था व सुविधायुक्त विज्ञान प्रयोग शाला मौजूद है।

संपर्क मोबा.
09425420099

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!