शिवपुरी। शहर के तात्याटोपे स्टेडियम पोलोग्राउण्ड में खेली जा रही आईपीएल की तर्ज पर टी-20 क्रिकेट मैच में एसबीआई शिवपुरी एवं एसबीआई युचुअल फण्ड के बीच मुकाबला हुआ। आज के दिन दो मैच हुए जिसमें पहला मैच एसबीआई एकादश और क प्यूटर वल्र्ड के बीच खेला गया जिसमें क प्यूटर वल्र्ड की टीम ने 75 रन बनाए। जबाब में एसबीआई एकादश ने 1 विकेट खोकर आसानी से यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।
वहीं दूसरा मैच एसबीआई युचुअल फण्ड व पब्लिक पार्लियामेन्ट के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पब्लिक पार्लियामेन्ट की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन बनाए, जबाब में एसबीआई युचुअल फण्ड की टीम ने यह स्कोर 3 विकेट खोकर 8 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया। यशवर्धन ने नाबाद 20 रन और राघव गुप्ता नाबाद 40 रन को मैन ऑफ द मैच प्रदाय किया गया। राघव ने बॉलिंग में भी 4 विकेट लिए थे इसलिए यह पुरूस्कार दिया गया।
इस प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां की इस पहल की प्रशंसा की जा रही है। इस मौके पर छोटे खां ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों पर पुरूस्कारों की बौछारें की जा रही है जिससे खिलाड़ी भी उत्साहित है। प्रतियोगिता में बिरला उत्तम सीमेंट की ओर से सभी खिलाडिय़ों को पेन-डयर, जीतू रघुवंशी की ओर से प्रत्येक हारने वाली टीम के 12 खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से शुद्ध ठण्डा शीतल पेयजल,अर्जुन शिवहरे की ओर से प्रतिदिन 125 खिलाडिय़ों को स्वल्पाहार (लंच) की व्यवस्था, अनूप एकादश के अनूप गोयल अध्यक्ष मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की ओर से आज विजेता व उपविजेता टीम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए नि:शुल्क फिल्म दिखाई गई।
वरिष्ठ क्रिकेट व कोच छोटे खां ने बताया कि प्रतियोगिता जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ऑनरों के द्वारा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए अनेकों पुरूस्कारों की घोषणा की जा रही है। एसबीआई युचुअल फण्ड बैंक के संजय वर्मा ने घोषणा की कि फायनल मैच वाले दिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 14 टीमों के खिलाडिय़ों को एक-एक कैच प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता को मु य रूप से लोग सहयोग कर रहे है उनमें राजेन्द्र जैन बिरला उत्तम सीमेंट, अर्जुन स्टोर के अर्जुन शिवहरे, हीरो रघुवंशी इण्टरप्राईजेज के जीतू रघुवंशी, आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य, क प्यूटर वल्र्ड से विष्णु गोयल, जी.जी.वायर की ओर से विष्णु गोयल एडवोकेट, मनोज जैन, मृगेन्द्र सिंह, अनूप गोयल, भरत व्यास, शिवम अष्ठाना, एसबीआई से प्रदीप मुखर्जी, पंकज भास्कर, सदाकत अली, जावेद अली एवं अन्य लोग इन क्रिकेट खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन व हौंसला बढ़ा रहे है।