डिप्टी रेंजर से परेशान वन थाने में आरक्षक ने लगाई फांसी

शिवपुरी। पोहरी क्षेंत्र के भावखेंड़ी वीट के वन थाने पर बीती रात वन आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही शिवपुरी में निवासरत मृतक के परिजन वीट थाने पर पहुंचे तथा उन्होने डिप्टी रेंजर पर मृतक को अवैध बसूली के चलते प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। इस मामले में मृतक के परिजनो ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर दोषी डिप्टी रेंजर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं है।

जानकारी के मुताबिक भावखेंडी वीट में पदस्थ आरक्षक राधाकिशन पुत्र रामभजन शर्मा(50) ने बीती रात करीब 10 बजे वन थाने में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मौके पर मौजूद चौकीदार ने पुलिस सहित विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहंी परिजनो का कहना है कि राधाकिशन पिछले कई दिनो से मानसिक रूप से परेशान थे वे हमेशा कहते थे कि उनका डिप्टी रेंजर बुद्धाराम शर्मा उनके हर महिने 20 हजार रूपए अवैध रूप से देने की मांग करते थे। इसी परेशानी के कारण उन्होने खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि पीडि़त परिजनो ने पुलिस सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से डिप्टी रेंजर की शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में डिप्टी रेंजर का कहना है कि उन्होने मृतक से कभी भी कोई पैसो की मांग नहीं की परिजन उस पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।