दहेज लोभियों की इंतेहा, बहू को घर से निकाला

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोरा में दहेज लोलुपों ने अपनी बहू को शादी के बाद से मोटरसाइकिल और 1 लाख रूपये लाने के लिए प्रताडि़त किया और दो माह पहले उसे घर से निकाल दिया। इस बीच पीडि़ता के पिता ने समझौते की कोशिश की, लेकिन उसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला तो पीडि़ता ने आरोपी पति सास, ससुर और देवर के खिलाफ थाने पहुंचकर कल शिकायत दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 498, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनारा के बैसोरा कला के रहने वाली राजवती का विवाह वर्ष 2009 में करैरा के ग्राम बड़ोरा के रहने वाले पकंज के साथ हुआ था। विवाह के एक वर्ष तक तो ससुरालीजनों ने राजवती को ठीक ढंग से रखा, लेकिन एक वर्ष बाद ही आरोपी पति पकंज, ससुर करन, सास रेखा, देवर सुनील राजवती पर मोटरसाइकिल और एक लाख रूपये दहेज लाने के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। पिछले कई वर्षों से राजवती आरोपियों की प्रताडऩा को झेलती आ रही थी, लेकिन दो माह पूर्व आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया तो वह अपने पिता के घर चली गई। जहां उसके पिता ने कई बार आरोपियों से समझौते के लिए कहा, लेकिन आरोपी बिना दहेज के समझौता करने पर राजी नहीं हुए तो पीडि़ता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।