डॉ.अवस्थी को मातृशोक

शिवपुरी। अपने आंचल से अवस्थी परिवार को सींचने वाली शहर के पुरानी शिवपुरी स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.अशोक कुमार अवस्थी की माताजी स्व.श्रीमती प्रेमबाई अवस्थी का निधन गत दिवस हो गया। सदैव जीवन में सच्चाई और ईश्वरीय सिद्धांतों का पाठ पढ़ाने वाली स्व.प्रेमबाई ने हमेशा अपने संस्कारों की नींव को मजबूत किया जिसमें उन्हें उनके पति बाबूलाल अवस्थी जो कि स्वयं धार्मिक प्रवृत्ति के है जिनका सदैव सहयोग प्राप्त रहा।

आज बाबूलाल अवस्थी अकेले रह गए जबकि स्व.प्रेमबाई अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई। उनके परिवार में ज्येष्ठ पुत्र डॉ.ए.के.अवस्थी उपकार चिकित्सालय का संचालन करते है जबकि पवन, अरविन्द स्वयं आत्मनिर्भर है व छोटे पुत्र नवीन अवस्थी अपनी मॉं की चिरस्मृतियों को अपने जेहन में सदैव बसाए रखने के लिए उनके नाम से प्रेम मेडीकल स्टोर संचालित करते है। शोकाकुल परिवार में उनके नातीगण उज्जवल अवस्थी, राहुल, यश, समर्थ व सार्थक अवस्थी को भी अपनी दादी का शुभाशीष हमेशा मिलता रहा है। अवस्थी परिवार को इस शोक की घड़ी में शहर के नागरिक, प्रबुद्धवर्ग, चिकित्सक, मेडीकल, व्यापारी व अन्य जनसामान्य अपनी गहन शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को ईश्वर से ढांढस बंधाने की प्रार्थना की है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!