पिछोर/शिवपुरी। पिछोर नगर के बाचरौन चौराहा के पास बिगत दिवस एक कार और वाइक में जोरदार भिडंत हो गई जिससे वाइक पर सवार घायलों में से अस्पताल पहुंचते पहुंचते एक की मौत हो गई व दो घायल हुये। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है। वहीं घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया लेकिन हालत गं ाीर होने पर उन्हें शिवपुरी जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोला थानांतर्गत ग्राम बरोदी निवासी मीरावाई पत्नी वंशी जाटव उम्र 40 साल, बिनिया पत्नी जलमा जाटव उम्र 65 साल व मोनू पुत्र इमरतलाल जाटव उम्र 25 साल वाइक पर सवार होकर अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पिछोर के ग्राम मानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में बाचरौन चौराहे के निकट सामने से तेज रफतार से आ रही कार के चालक ने वाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पहुंची संजीवनी 108 ए बुलेंस के ईएमटी जितेन्द्र कुमार व पायलट रामबावू शाक्य ने गंभीर घायलों को ए बुलेस में सिफट कर प्राथमिक उपचार किया और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां अत्यंत गंभीर रूप से घायल मोनू को जांच उपरान्त चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मीरा व बिनियवाई को भर्ती कराया गय। पुलिस ने मामला पंजीवद्ध कर बिवेचना प्रारंभ कर दी।