मुंशी ग्वाल की रेल से कटकर मौत, कारण अज्ञात

बदरवास/शिवपुरी। बजरंगगढ़ निवासी 38 वर्षीय मुंशी ग्वाल की रेल से कटकर मौत हो गई है। आज उनकी लाश रेलवे क्रासिंग के निकट मिली। मृतक का पैर कटा हुआ है और उनके सिर में चोट है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि रेल से कटने से मुंशी ग्वाल की मौत हुई हो।
पुलिस सूत्रों के अनुसार या तो मृतक ने आत्महत्या की है अथवा शराब के नशे में वह ट्रेन से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंशी ग्वाल बजरंगगढ़ का रहने वाला है और मजदूरी करके बदरवास में अपना और अपने परिवार का पेट पालता है। उसकी ससुराल बदरवास में है तथा वह पिछले तीन-चार माह से बदरवास में रहकर मजदूरी कर रहा था। उसकी पत्नी भी मजदूरी करती है तथा पिछले दिनों उसने अपने पुत्र का विवाह भी बदरवास में किया था। बताया जाता है कि मुंशी ग्वाल शराब पीने का शौकीन था और शायद शराब के नशे में ही रेल से टकराकर उसकी मौत हुई। सूचना पाते ही जीआरपी पुलिस गुना मौके पर पहुंच गई।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!