बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, दो बाइक हुई बरामद

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के राम स्टील के सामने ग्वालियर बाईपास पर कल पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। साथ ही दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को कल शाम मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सोनू उर्फ संजू सेन पुत्र घनश्यामदास सेन निवासी कमलागंज, राजकुमार ओझा पुत्र कैलाश ओझा निवासी कोलारस संदिग्ध परिस्थितियों में ग्वालियर बाईपास पर देखे गए हैं और उक्त दोनों युवक दो मोटरसाइकिलें भी लिए हुए हैं।
 जिन्हें वह बेचने की फिराख में हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की हैं और इन्हें बेचने के लिए वह यहां आए हुए थे।





Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!