सीएम के आने से पहले शहर सजने लगा दुल्हन की तरह

शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कल शिवपुरी आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। वहीं सीएम को स्वच्छ और सुंदर दिखाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और उनके आने से पहले रंग रोगन और टूटी-फूटी सड़कों की पेच रिपेयरिंग का कार्य शुरू हो गया है। जिसके लिए प्रशासन ने लाखों रूपये खर्च कर दिए हैं। 

सीएम के आगमन के पहले सड़कों पर सफाई दिखनी शुरू हो गई है। वहीं मु य सड़कों पर हो रहे गढ्डों को भरने का काम शुरू हो गया है। जिन रास्तों पर वर्षों से साफ-सफाई नहीं थी। वहां नपा ने सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। यहां तक कि सीवेज प्रोजेक्ट के तहत खोदी गई सड़कों पर फैली मिट्टी को निर्माण कंपनी ने छोड़ दिया था। उसे भी प्रशासन ने साफ कराकर उबड़-खाबड़ सड़कों की लेवलिंग करा दी है। शहर के अनेकों स्थानों पर डामरीकरण का कार्य और नगर में साफ-सफाई का अभियान तेज गति से जारी है।