शिवपुरी के संस्कार ने आईआईटी में पाई ऑल इंडिया में 573वीं रैंक

शिवपुरी। शिवपुरी की होनहार प्रतिभाओं में एक और नया नाम जुड़ गया है। गुरूवार को घोषित हुए आई.आई.टी. एडवांस के परीक्षा परिणाम में शिवपुरी के प्रतिभाशाली होनहान छात्र संस्कार पुत्र श्रीमती सुनीता-सुनील कुमार जैन ने 573वीं रैंक प्राप्त कर अंचल का नाम गौरान्वित किया है।
संस्कार जैन ने इसी वर्ष कक्षा 12वीं में भी अपनेे शिक्षण क्षेत्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और प्रदेश में 14वां व जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी दौरान संस्कार ने अपना लक्ष्य साधते हुए आईआईटी की तैयारी के लिए दिन रात मेहनत की और अपनी लगनता व मेहनत के परिणामस्वरूप आज संस्कार ने अखिल भारतीय रैंक में 573वीं रैंक प्राप्त कर शिवपुरी का नाम रोशन किया है। संस्कार की इस उपलब्धि पर उसे उसके ईष्ट परिजन, मित्र, सहयोगी व नगरवासियों ने बधाई व शुभकामनाऐं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!