जिले में नि:शुल्क आधार कार्ड बनाने हेतु 30 स्थानों पर सुविधा उपलब्ध

शिवपुरी। स्थाई आधार इनरोमेंट केन्द्र के संबंध में विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण के अंतर्गत आमजन के यूनिक आई.डी. तैयार करने हेतु आधार कार्ड बनाने का कार्य जिले में 30 स्थानों पर किया जा रहा है।

कलेक्टर आर.के.जैन ने कहा कि शिवपुरी जिलेवासी इन केन्द्रों पर नि:शुल्क आधार कार्ड तैयार करा सकते है। यह आधार कार्ड शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने का कार्य विभिन्न निजी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। यह संस्थान शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत करैरा में गुप्ता भवन दिनारा, सिरसौद, करैरा नगर, डामरौनकलां, बरोदी, बांसगढ़, कुमरौआ, अमोलपठा, कुठीलामढ़, जनपद पंचायत खनियांधाना में नगर पालिका चौराहा खनियांधाना, अचरौनी, मोहारी, बामौरकलां, जनपद पंचायत नरवर में मगरौनी, पनघटा, समूहा, भीमपुर, सुनारी, किशनपुर नरवर नगर, जनपद पंचायत पोहरी में छर्च, भटनावर, पोहरी नगर, कालामढ़, कृष्णागंज, नोहरीकलां, जनपद पंचायत कोलारस में लुकवासा तथा शिवपुरी नगर में बंसल कलर लैब, माधव चौक शिवपुरी, वार्ड नंबर 11 बैंक ऑफ इंडिया के पास, ए.बी.रोड़ शिवपुरी, बंसल ऑफिस ग्राउण्ड लोर शिवपुरी टॉकिज के सामने माधव चौक शिवपुरी पर बनवाये जा सकते है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!