104 वर्षीय जैनमुनि निर्वाण सागर ने ली समाधि

शिवपुरी। खनियांधाना कस्बे के नंदीश्वर जिनालय चेतनबाग में विराजमान जैन मुनिश्री निर्वाण सागर महाराज का 104 वर्ष की उम्र में समाधिपूर्वक देह परिवर्तन बुधवार की रात 9:30 बजे हो गया।
उनकी अंतिम क्रियाएं जैन धर्म की मान्यतानुसार की गई, जिसमें बामौरकलां, चंदेरी, मुहारी,अछरौनी तथा चमरौआ आदि ग्रामों से आए जैन समाज के लोगों ने भाग लिया। इससे पूर्व जैन समाज के लोगों ने मुनिश्री को पालकी में बैठाकर यात्रा निकाली जिसमें बड़ी सं या में शामिल जैन समाज के लोगों ने एकत्रित होकर नम आंखों से मुनिश्री को अंतिम विदाई दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!