सिंध पेयजल योजना: जिला कांग्रेस का धरना 1 जुलाई को

शिवपुरी। केन्द्र सरकार द्वारा 5 बर्ष पूर्व स्वीकृत सिंधपेय जल योजना के क्रियान्नवन में म.प्र. सरकार की असफलता,और व्यापंम घोटाले के विरोध में   जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2014 को दोपहर 11:00 बजे से माधव चौक पर धरना एवं प्रर्दशन का आयोजन किया जा रहा है

 जिसमें जिले के कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने की अपील जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव ने की है। प्रेस को जारी व्यान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव ने कहा है कि सारे देश में प्रदेश के व्यापम घोटाले की गंूज है, प्रदेश सरकार के मंत्री जेल में है, लेकिन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के कानो पर जूं तक नही रेंग रही है। सिंध पेयजल योजना कि विफलता पर कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन कर जनता का ध्यान आकर्षित कराऐगी, इसी कडी में 1 जुलाई को धरने का कार्यक्रम रखा गया है, आंदोलन के आगे की रूपरेखा भी तय कर आंदोलन को और अधिक उग्र बनाया जायेगा।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!