शिवपुरी। शहर में लूट, चोरी, हत्या जैसी बारदातों का क्रम लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उसकी रोकथाम के लिए अभी तक पुलिस कोई व्यापक कदम नहीं उठा सकी है।
बीती रात्रि शहर के विवेकानंदपुरम में एक ही स्थान पर स्थित चार मकानों के चोरों ने ताले चटका दिए जिसकी सूचना आज सुबह पुलिस को लगी, लेकिन फरियादी मौजूद न होने के कारण समाचार लिखे जाने तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं हो सका है। जिस कारण चोरी गए माल का अनुमान नहीं लग सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेकानंदपुरम में आनंद गुप्ता निवासी खोड़ और जयप्रकाश गुप्ता निवासी सिरसौद किराए से रह रहे हैं जो घर में ताला लगाकर अपने-अपने गांव गए हुए थे। वहीं उनके सामने स्थित एक मकान में दीपक पाठक और आलोक पाठक अपने परिवार सहित किराए से रहते हैं। जो 30 अप्रैल को भितरवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए हैं।
इसी मौके का फायदा उठाकर रात्रि में कोई अज्ञात चोरों ने इत्मिनान से चारों मकानों के ताले चटकाकर वहां से चोरी कर ली। आज सुबह ताले टूटे हुए देखकर पड़ोसियों ने चोरी की सूचना पुलिस को और गृहस्वामियों को दी, लेकिन दोपहर तक फरियादी शिवपुरी नहीं पहुंचे। जिस कारण इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिजीकल चौकी प्रभारी श्री मौर्य का कहना है कि गृहस्वामियों को चोरी की सूचना दी जा चुकी है और जब वह शिवपुरी आ जाएंगे तब कोईस मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हीं से यह जानकारी लग पाएगी चोर उनके घर से क्या-क्या चोरी कर ले गए हैं।