शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम पुरानी शिवपुरी स्थित मोबाइल की दुकान पर एक युवक ने हंगामा करते हुए दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का मोबाइल दुकानदार ठीक नहीं कर पाया। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त दुकानदार की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मानिक चौक पुरानी शिवपुरी में रहने वाले कपिल पुत्र शिखरचंद जैन की मोबाइल की दुकान है। दुकान पर कुछ दिन पूर्व एक युवक यूनिस खान निवासी पुरानी शिवपुरी एक मोबाइल रिपेयरिंग के लिए डाल गया था। इसके बाद बीती शाम यूनिस खान कई दिन बीत जाने के बाद भी मोबाइल ठीक न होने की स्थिति में दुकान पर पहुंचा तो उसका मोबाइल न सुधरने पर यूनिस ने दुकानदार से बात की।
दुकानदार का कहना था कि मोबाइल के पार्टस शिवपुरी में उपलब्ध नहीं हैं और ग्वालियर से पार्ट्स मंगाने पड़ेंगे। जिस पर आरोपी यूनिस ने कपिल से कहा कि इतने दिनों से तु हारे पास रखा हुआ है और तुमने अभी तक वह पाटर््स नहीं मंगाए। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और यूनिस ने गुस्से में आकर कपिल को धुन दिया। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर आरोपी यूनिस खान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।