शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के पास चंदेरी रोड तीन अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने व्यापारी को कट्टे की नोंक पर लूट लिया और वहां से भाग निकले। बदमाश व्यापारी का एक बैग लूट कर ले गए है। बैग में बसूली से आए 37 हजार रूपये नगदी और तीन मोबाइल रखे हुए थे। पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर से तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
शनिवार की शाम चार बजे रेंज मार्केट पिछोर में रहने वाले अभिषेक पुत्र अशोक नीखरा (25) वर्ष अपने भाई अनुराग नीखरा के साथ ग्राम बसई में दुकानदारों से बसूली करने के लिए गया हुआ था। अ िाषेक वहां से बसूली कर जब घर वापस लौट रहा था। इसी बीच तीन अज्ञात बाईक सवार युवकों ने उसकी बाईक को ओवरटेक करके चंदेरी रोड पर स्थित नहर की पुलिया पर रोक लिया और बाईक से उतरकर दो युवकों ने उन्हें कट्टा दिखाकर डरा दिया और अभिषेक का बैग लूट लिया।
बैग में बसूली के 37 हजार रूपये रखे हुए थे। साथ ही बदमाशों ने दोनों भाईयों पर रखे तीन मोबाइल भी छीन लिए और उन्हें डरा धमकाकर भाग गए। घटना की जानकारी लुटे-पिटे दोनों भाईयों ने ग्रामीणों की सहायता से पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचक तस्तीक की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।