हरियाणा ने झांसी को किया पराजित

0
पिछोर। खनियाधाना स्टेडियम में प्रतिवर्ष कराये जा रहे शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में अंतर राष्ट्रीय  क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन एक मार्च को स पन्न हुआ। यह टूर्नामेंट 12 फरवरी से 27 फरवरी तक खेला जाना था। परन्तु वर्षा के कारण अंतिम मुकाबला 27 की अपेक्षा 1 मार्च को हुआ।
टूर्नामेंट के दौरान दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, की कई टीमों ने भाग लिया। फायनल मुकाबला झांसी एवं हरियाणा इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा टीम ने 24 रन के अंतर से जीत हासिल की। इस जीत पर हरियाणा की टीम को 51 हजार के नगद पुरूस्कार एवं ट्राफी से नवाजा गया। वहीं उपविजेता टीम झांसी को 25 हजार रूपये एवं शील्ड प्रदान की गई। मेन आफ द सीरीज का 5 हजार का नगद पुरूस्कार बिवेक मिश्रा को एवं मेन ऑफ द मेच हरियाणा के कन्हैयालाल को दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान ओपन कूपन

सिस्टम का आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 5 सौ कूपन पर पांच पुरूस्कार बितरण किये गये। इसके तहत खनियाधाना के अंश दुवे को एलसीडी, चमरौआ निवासी राकेश पाल को गोदरेज फ्रिज, खनियाधाना की सादिया बानो को हीरो साइकल, कफार के मुकुल प्रतापसिंह को ऊषा सिलाई मशीन एवं ममरोनी के लक्ष्मीनारायण यादव को सेमसंग मोबाइल लकी ड्रा में प्राप्त हुआ। पुरूस्कारों का वितरण मु य रूप के कार्यक्रम के अतिथि खनियाधाना तहसीलदार जेपी गुप्ता, मैच आयोजक अमित पडेरिया, भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिला संयोजक के द्वारा प्रदान किये गये। अन्य पुरूस्कारों को प्रदान करने वालों में मु य रूप क्रिकेट कमेटी अध्यक्ष धनपाल यादव, विजय भारद्वाज, राहुल भट्ट, विद्याशंकर पुरोहित, राजू मिस्त्री, इदरीश गुरू शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!