ओशो प्रेमियों ने नृत्य ध्यान साधना कर मनाया ओशो संबोधि दिवस

शिवपुरी- विगत दिवस ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा ओशो संबोधि दिवस का आयोजन स्थानीय होटल जायका के पीछे स्थित ओशो ध्यान केन्द्र पर बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इस दौरान ओशोप्रेमियों ने विभिन्न ध्यान नृत्य साधना कर ओशो संबोधि दिवस मनाया। सायं 5 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। जिसमें शिवपुरी जिले भर के ओशो प्रेमी एकत्रित हुए और ओशो (आचार्य रजनीश) एक महोत्सव के रूप में मनाया। इस दौरान ओशो प्रेमियों ने डीव्हीडी के माध्यम से ओशो प्रवचनों का लाभ लिया इसके उपरांत ओशो से सन्यासित स्वामी कृष्णतीर्थ एवं स्वामी प्रेमप्रकाश के संचालन में नृत्य ध्यान साधना प्रारंभ हुई और समस्त ओशो ओशोप्रेमी नृत्य ध्यान में लीन हो गए। इसके उपरांत 6:45 बजे ओशो संध्या सत्संग आरंभ हुआ और केन्द्र का संपूर्ण वातावरण आनन्द विभोर होकर महोत्सव बन गया। इस अवसर पर ओशो प्रेमी स्वामी नीरज का जन्मदिन था जिसे भी ओशो प्रेमियों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया जिसमें बधाईयां व शुभकामनाऐं देकर केक काटा और ओशो की ध्यान मुद्राओं में लीन हो गए।ओशो संबोधि दिवस पर स्वामी गोपीकृष्ण, स्वामी कृष्णतीर्थ, स्वामी प्रेमकृष्ण, स्वामी निखिल आनन्द, स्वामी कृष्णानन्द, स्वामी ध्यान निर्दोष, मां ध्यान पल्लवा, मॉं करूणा, मॉं आरती, मॉं प्रिया, स्वामी सूर्येम, स्वामी प्रवीण, स्वामी संजय, स्वामी अंकित, स्वामी नीरज, स्वामी प्रेमप्रकाश सहित लगभग एक सैकड़ा ओशोप्रेमी ने शामिल होकर बड़े उत्साह के साथ ओशो संबोधि दिवस मनाया।