रघुवंशी का टिकिट भी अटका, गोपाल भार्गव का नाम चर्चा में

भोपाल। सिंधिया से बदला लेने के लिए भाजपा में लोकसभा का टिकिट मांगने गए पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का टिकिट फिलहाल अटक गया है और उन्होनें भाजपा भी ज्वाइन नहीं की है। इधर गुना सीट से भाजपा के दिग्गज मंत्री गोपाल भार्गव का नाम चर्चाओं में आ गया है।

पार्टी ने गोपाल भार्गव के नाम पर विचार कर रही है। भार्गव यहां सिंधिया को दमदार टक्कर दे सकते हैं इसके कई कारण पार्टी के पास मौजूद हैं।

  1. गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश में ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि करने वाले नेता हैं
  2. उनकी छवि ब्राह्मण समाज के सहयोगी नेता के रूप में विख्यात है
  3. निर्धन नागरिकों की मदद के लिए वो हमेशा तैयार रहते हैं
  4. पिछले कई सालों से निर्धन कन्याओं का विवाह कराते आ रहे हैं
  5. सागर के अजेय योद्धा कहलाते हैं
  6. गुना लोकसभा में ब्राह्मण वोटर्स की संख्या बहुत ज्यादा है
  7. सिंधिया का मुकाबला करने के लिए पार्टी किसी ब्राह्मण प्रत्याशी को चाहती है


परंतु सूत्रों की मानें तो गोपाल भार्गव सागर से अपने बेटे अभिषेक भार्गव के लिए टिकिट मांग रहे हैं और पार्टी उन्हें गुना भेजना चाहती है। अब देखना यह है कि उंट किस करवट बैठता है।