6 स्वास्थ्य कर्मचारियों का काटा वेतन, एक को नोटिस जारी

शिवपुरी।  कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किए गए ग्राम आरोग्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण कार्य में लगे निरीक्षण कार्य में जब स्वास्थ्य कर्मचारियों की हीलाहवाली देखी तो उन्हें कार्य में लापरवाही बरतना पाया गया जिस पर 6 स्वास्थ्य कर्मचारियों का जहां वेतन काटा तो वहीं एक कर्मचारी की वेतन वृद्धि रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया। उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

जानकारी में बताया गया कि बीते माह 18 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर आरके जैन के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल एस उचारिया के नेतृत्व में जिला ग्राम आरोग्य केन्द्र क्रियान्वयन कॉल सेंटर के द्वारा आज मंगलवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन कॉल ट्रेकिंग सिस्टम व कॉल सेंटर के द्वारा मॉनीटरिंग की गई। मॉनीटरिंग दौरान समस्त विकासखण्ड में 80 कॉल लगाये गये। जिसमें कई स्वास्थ्य कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतना पाया गया और उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की गई।

इन पर हुई कार्रवाई
 श्रीमती पुनिया इक्का एएनएम ग्राम अरोग्य केन्द्र कुॅवरपुर, आषा घुले, एलएचव्ही. सेक्टर मझेरा, किरण जादौन, एएनएम उप स्वा.केन्द्र ठर्रा, श्रीमती कुसुम पटवा, उप स्वा.केन्द्र बम्हारी, रामचरण लाल प्रजापति, एमपी डब्ल्यू. उप स्वा.केन्द्र विलोकला विकासखण्ड सतनवाडा व जानकी प्रसाद अहिरवार, उप स्वा.केन्द्र पिपरोदा विकासखण्ड खनियाधाना को वेतन काटने का कारण बताओ सूचना पत्र व रामस्वरूप वर्मा, एम.पी.डब्ल्यू. उप स्वा.केन्द्र टोंगरा, विकासखण्ड सतनवाडा को दो वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस जारी किया गया।