बदरवास में रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी

बदरवास। प्रदेश के भाजपा सरकार के तत्कालीन मंत्री पं.गोपाल भार्गव द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा की गई घोषणाओं को पूर्ण ना करने से ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ में रोष व्याप्त है यही कारण है कि ग्राम रोजगार सहायकों ने मंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणाओं की पूर्णता को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है इसी क्रम में जिले के बदरवास क्षेत्र में भी ग्राम रोजगार सहायक इन मांगों को पूर्ण कराने को लेकर कलमबंद और शांतिकालीन हड़ताल पर है जिससे पूरे अंचल में रोजगार सहायकों से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहा है।

ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अवधेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ मप्र द्वारा 10 से 19 फरवरी तक प्रदेशव्यापी शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जा रहा है । इसी क्रम में विकासखण्ड बदरवास में जनपद पंचायत के प्रांगण में समस्त रोजगार सहायकों द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना का उद्देश्य माननीय मंत्री महो. द्वारा की गई घोषणा पर ध्याना आकर्षण कराना है। रोजगार सहायक ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह यादव ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश व्यापी हड़ताल से ग्राम पंचायत के कामकाज प्रभावित हो रहे है वहीं मनरेगा सहित शासन की तमाम जनकल्याणकारी योजनाऐं भी प्रभावित हो रही है। आज बदरवास जनपद पंचायत मु यालय के प्रांगण में विकासखण्ड के समस्त रोजगार सहायकों ने कलमबंद हड़ताल का समर्थन किया और माननीय मंत्री महोदय की घोषणाओं को प्रभावी कराने हेतु इस हड़ताल में समस्त रोजगार सहायक स िमलित हुए। सहायकों में मोहन सिंह यादव, प्रदीप शर्मा, गोपाल जाटव, हीरालाल पटेरिया, कपिल किरार, रामकुमार यादव,रंजोल सिंह, मनोज शर्मा खतौरा, लाखन सिंह जाट सहित सभी का सहयोग रहा।