अध्यापक, संविदा शिक्षकों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

0
शिवपुरी। अध्यापक, संविदा शिक्षक एवं गुरूजी अपने आंदोलन के क्रम मे 11 फरवरी को लंबित मांगों को लेकर जिलाधीश की ओर से एडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पदोन्नति क्रमोन्नति को लेकर प्रथक से जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा।
अध्यापक संबिदा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सरैया, गोबिन्द अवस्थी, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि यह ज्ञापन अध्यापक कमेटी अरविन्द सरैया, यादवेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र्र चहार, सुनील राठौर, दिनकर नीखरा, राजबिहारी षर्मा, बेदप्रकाष षर्मा, संजय भार्गव, सुनील उपाध्याय, रविन्द्र द्विवेदी, सुनील वर्मा के नेत्रत्व मे सौंपा गया है।

ये है प्रमुख मांगे:-
1. 2015 तक सभी किस्तों का भुगतान किया जाये ।
2. शिक्षा विभाग मे स िबलियन किया जाये ।
3. पुरूष स्थानान्तरण नीति दी जाये ।
4. जारी आदेशों की बिसंगति दूर की जाये ।
5. समूह बीमा दिया जाये ।
6. हड़ताल अवधि का बेतन दिया जाये।

ये हैं जिलास्तरीय समस्यायें:-
1. वर्ष 2001 मे नियुक्त संविदा शिक्षकों 12 वर्श पष्चात आदेश क्रमांक क्र./षि.क./ए/2013/134 भोपाल दिनांक 18.4.2013 के पालनार्थ षिवपुरी जिले मे शीघ्र क्रमोन्नति पदोन्नति दी जाये ।
2.1998 और 1999 मे नियुक्त अध्यापकों को आज तक पोहरी आदि जैसे विकासखण्डों मे क्रमोन्नति का लाभ आज दिनाकं तक 16 वर्ष बीत जाने के बाद भी नही मिल पाया है। शीघ्र क्रमोन्नति पदोन्नति का लाभ दिया जाये।
3. पेहरी एवं करैरा विकासखण्ड के समस्त जनशिक्षकों के अंशदायी पेंशन योजना मे राशि मिलाकर प्रान खातों मे जमा कराई जाये ।
4. संविदा शिक्षकों के तीन वर्ष पश्चात जो शीघ्र संविलियन कर अध्यापक सहायक अध्यापक बनाया जाये ।
5.श्रीमती राखी श्रीवास्तव सहायक अध्यापक षा.मा.विद्यालय मुढैरी जनशिक्षा केन्द्र ठर्रा मे पदस्थ है जिनक दोनों बच्चे थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है जिनका हर माह मे दो बार ब्लड बदलवाने के लिये ग्वालियर जाना पडता है तथा विद्यालय निवास स्थान से दूर होने के कारण अनेकाएक समस्याओं का सामना करना पड़ता है उक्त पीडिता को सहानुभूति पूर्वक घर के समीप स्थानान्तरित किया जाये ।
6.अध्यापकों की जिलास्तर पर वेतन विसंगतियां दूर की जाये जिससे जिले मे सभी अध्यापकों को समान वेतन मिल सके ।


Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!