नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली झाडू यात्रा

0
शिवपुरी- आम आदमी पार्टी शिवपुरी के द्वारा लगातार तीन दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झाडू यात्रा निकाली जा रही है।
यात्रा का  तृतीय चरण स्थानीय प्रायवेट बस स्टैण्ड से दो बत्ती चौराहा, छत्री रोड़, मोहनी सागर होते हुए, टी.व्ही.टावर रोड़, शान्ति नगर, साइंस कॉलेज, वापिस मैन रोड़ से मीट मार्केट होते हुए कमलागंज होकर गांधी कॉलोनी रोड़, फिर गांधी पार्क में गांधी समाधि स्थल पर संपन्न हुई। जहां आप पार्टी के एड.पीयूष शर्मा ने भ्रष्टाचार सरकार पर जमकर हल्ला बोला और अरविन्द केजरीवाल की नीतियों से सभी आप कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। इस दौरान आप के टिकिटाकांक्षी अवधेशपुरी गोस्वामी ने सरकार की असफलताओं को गिनाया अैर कई मुद्दों को लेकर चुनाव लडऩे की बात कही। इस चार दिवसीय झाडू यात्रा में आप पार्टी के जिला संयोजक रूद्रप्रताप सिंह सेंगर, जिला सचिव अशोक सक्सैना, जिला प्रवक्ता डॉ.भूपेन्द्र शर्मा विकल, सह प्रवक्ता अजय शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार, लोकसभा के संभावित प्रत्याशी एड.पीयूष शर्मा, डॉ.भानु श्रीवास्तव, परमानन्द कनकने, अवधेशपुरी गोस्वामी, विनोद अग्रवाल, एल.आर.मुड़ैया, ऊषा, कल्याण सिंह धाकड़, रघुवीर जाटव, आदित्य टण्डन, राजेश, बल्ले शिवहरे, वकार रूहला, लोकेन्द्र तोमर सहित अनेक सक्रिय कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।झाडू यात्रा का समापन शुक्रवार को अंतिम किया जाएगा।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!