शिकायत से बौखलाया सरपंच पुत्र, दी जान से मारने की धमकी

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्रान्र्गत जपं में पदस्थ एडीईओ को सरपंच पुत्र ने जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कागजों को फाड़ दिया। जिसकी शिकायत एडीईओ ने पुलिस को की। पुलिस ने आरोपी सरपंच पुत्र के खिलाफ धारा 353, 332, 186, 294, 506 बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीईओ अमरीश पुत्र घनश्याम प्रसाद दुबे द्वारा मनोज कुशवाह निवासी रामपुर को मु यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक कुटीर स्वीकृत कराई। जिसके कागज लेकर वह मध्यांचल ग्रामीण बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था। जिसे रास्ते में रामपुर ग्राम पंचायत के सरपंच गोपाल कुशवाह के पुत्र मुकेश कुशवाह ने रोक लिया और उससे कहा कि उसने मेरे बगैर बताए कुटीर कैसे स्वीकृत कर ली। जिस पर दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई और बाद में आरोपी मुकेश ने अमरीश के हाथ से कुटीर से संबंधित कागजात फाड़ दिए और उससे गाली-गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकला। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।