नरवर के 7 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्वसहायता समूह को नोटिस

शिवपुरी-महिला बाल विकास विभाग नरवर के बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री एस.शेखरन एवं पर्यवेक्षकों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर श्रीमती किशोरी शर्मा बहगंवा, श्रीमती ऊषा भार्गव बहगंवा, संध्या शर्मा हठेड़ा, अहिल्या बाई शर्मा झण्डा, किरण जाटव कंचनपुरा, श्रीमती रेणू सिंह छितरी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर 15-15 दिवसों का मानदेय राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही बनियानी, ग्वालिया, छितरी, हतेड़ा के स्व.सहायता समूहों तथा सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती उषा नीलिमा केरकेटा की रिपोर्ट पर ग्राम टुकी, गोपलिया के स्व.सहायता समूहों की माह फरवरी में खाना/नाश्ता नियमित प्रदाय नहीं करने पर राशि काटने की कार्यवाही की जा रही है। 

श्रीमती माधुरी तिवारी पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर श्रीमती सरोज कोली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जो लगभग दो माह से लगातार अनुपस्थित है। संबंधित को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही समस्त पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि मु यालय पर न रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर तत्काल सूची उपलब्ध करायें। जिससे संबंधित कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें।