जिला पंचायत के डाटा एन्ट्री आपरेटर के पद हेतु परीक्षा 23 फरवरी को

शिवपुरी। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजनान्तर्गत जिले में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक सह पी.डी.ए. ऑपरेटर की भर्ती प्रक्रिया के तहत कम्प्यूटर ज्ञान संबंधी लिखित व प्रायोगिक परीक्षा 23 फरवरी 2014 को प्रात: 10 बजे आईटीआई शिवपुरी में होगी।

जिसमें 42 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रेषित किये गये है। अभ्यर्थी अपने साथ सत्यापन हेतु मूल दस्तावेज लेकर आवें। कभ्प्यूटर परीक्षा के लिये अर्ह अभ्यर्थी अपना नाम बेवसाइड पर भी देख सकते है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुधकर अग्नेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत द्वारा सभी वर्गों में अंकसूची के आधार पर बनाई गई मैरिट सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है। जिसमें अनारक्षित वर्ग में प्रशांत चौहान, प्रमोद गौर, श्रीमती नीलम अग्रवाल, नीरज प्रजापति, प्रवेश शर्मा, सैयद आरिफ अली, कु.सीमा बघेल, मो. आरिफ उद्द्धीन, अनुराग शर्मा, शिवराम गुप्ता, हरिओम सैन, सोमदत्त धाकड़, समीर मो. सिद्धीकी, संजय गुप्ता, राजेश सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नारायण सिंह, साबिर हुसैन, श्रीमती रजनी शर्मा शामिल है।

अनारक्षित वर्ग में ये देंगें परीक्षा

इसी प्रकार अनारक्षित महिला में श्रीमती संगीता गुप्ता, कु.सीमा गौड़, श्रीमती उज्मा खांन, कु.मीना शर्मा, अनुसूचित जाति वर्ग में गौरीशंकर पारस, नरेन्द्र भारती, देवेन्द्र नरवरिया, विक्रान्त डांडे, विनोद कुमार मगरैया, बलराम चौधरी, सुनील लोहिया, रामबाबू खेमरिया को शामिल किया गया है।

पिछड़ा वर्ग में ये होंगें शामिल

अन्य पिछड़ा वर्ग में बुजेश रजक, रविन्द्र सिंह दांगी, नरेन्द्र सिंह राठौर, रमेश कुमार सोलकिया, सोनू नापित, वीरेन्द्र रजक, दिनेश प्रजापति, नरेन्द्र ओझा, बसंत कुशवाह, महेश कुशवाह को शामिल किया गया है। उक्त सभी आवेदक 23 फरवरी को आयोजित की जाने वाली लिखित व प्रायोगिक परीक्षा में भाग ले सकेगें।