शौचालय निर्माण की रााशि पचाने वाले 16 सरपंच और सचिव पर होगी FIR

शिवपुरी। ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण हेतु निर्मल भारत अभियान अंतर्गत मर्यादा अभियान में शासकीय धन का घालमेल करने वाले 16 सरपंचों और सचिवों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री मधुकर अग्नेय ने दिए है।

श्री अग्नेय ने बताया कि मर्यादा अभियान के अंतर्गत खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर शौचालय निर्माण का कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से कराया जा रहा है।

इस कड़ी में शिवपुरी जिले की पांच जनपद पंचायत क्षेत्र शिवपुरी, पोहरी, कोलारस, बदरवास व करैरा के 16 सरपंचों व सचिवों द्वारा अवैध तरीके से शासकीय धन का दुरूपयोंग किया गया है। ऐसे सरपंचों और सचिवों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने का निर्णय लिया गया है।

शिवपुरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंहनिवास की सरपंच श्रीमती शिवकली आदिवासी, पोहरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटनावर की सरपंच श्री नारायणपुरी गोस्वामी व सचिव श्री सूरज सिंह रावत, कोलारस जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लुकवासा के सरपंच श्री भूरा आदिवासी और तत्कालीन सचिव श्री महेश धाकड़ व हरिवल्लभ शाक्य, जनपद पंचायत बदरवास अंतर्गत ग्राम पंचायत रन्नौद की सरपंच श्रीमती धनिया बाई, सचिव श्री गोवर्धन कुशवाह, ग्राम पंचायत बिजरौनी की सरपंच श्रीमती नथिया बाई, सचिव प्रताप सिंह,ग्राम पंचायत इंदार की सरपंच श्रीमती मूलिया बाई, सचिव परमानंद लोधी, जनपद पंचायत करैरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसौद के सरपंच दयालू आदिवासी व तत्कालीन सचिव राजेन्द्र सिंह चौहान, ग्राम पंचायत दिनारा की सरपंच श्रीमती फूलवती व सचिव उत्तम यादव के खिलाफ  प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।