12 घंटे तक लावारिस पड़ी रही लाश, झगड़ते रहे अस्पताल और पुलिसकर्मी

शिवपुरी। जिला अस्पताल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मेडिकल वार्ड की गैलरी में मरीजों के बीच 12 घंटे तक पड़ी रही। शव को पीएम हाउस तक भेजने के लिए पुलिस एवं अस्पताल प्रबंधन एक-दूसरे को जिम्मेदार बताकर अपना पल्ला झाड़ते रहे।

ऐसे में वे मरीज अधिक परेशान रहे, जिनके पलंग लाश के आसपास थे, क्योंकि बीमारियों के सीजन में जिला अस्पताल के वार्ड भरे हुए हैं और गैलरी में मरीज उपचार करा रहे हैं। मायापुर के पास से सोमवार की रात 108 एंबुलेंस द्वारा लाए गए एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में मेडिकल वार्ड की गैलरी के एक पलंग पर भर्ती कराया गया। इस व्यक्ति की मंगलवार की सुबह 5 बजे मौत हो गई। मौत होने की सूचना अस्पताल चौकी में पदस्थ आरक्षक ने सिविल सर्जन सहित अस्पताल प्रबंधन को दे दी। अस्पताल प्रबंधन ने सूचना के बाद सिर्फ लाश को चादर से ढंक दिया। शाम को 5 बजे तक लाश गैलरी में पलंग पर पड़ी रही। देर शाम शव की शिना त रामदास लुहार (60) निवासी राजापुर पिपरौदा के रूप में हुई।