घरवाले पूरा दिन काम करवाते और खाना भी नहीं देते थे: विनीता

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला ने अपने ससुरालीजनों की प्रताडऩा से व्यथित होकर पुलिस की शरण ली है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उक्त विधवा महिला को पति की मौत के बाद उसके सास, ससुर, जेठ और ककिया सास परेशान करते थे और सभी आरोपियों ने उसे मारने की नियत से विगत दिनों मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की। बाद में उक्त विधवा महिला ने सभी के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 324, 506, 498 ए 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विनिता परिहार का विवाह बदरवास के अर्गरा गांव में विश्वा परिहार के साथ हुआ था, लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही विश्वा की मौत हो गई और विनीता अपने सास-ससुर के भरोसे अपना जीवन व्यतीत करने लगी लेकिन उसकी सास भूरियाबाई, ससुर करन सिंह, जेठ नरेश और ककिया सास पार्वती ने उस पर जुल्म ढहाना शुरू कर दिया और घर के सारे कामकाज सहित खाना देना बंद कर दिया, लेकिन इसके बावजूद भी विनीता अपने ससुरालीजनों की सेवा करती रही।