अब शिवपुरी में भी लगेंगे कारखाने

शिवपुरी। प्रदेश में उद्योगों और रोजगार स्थापित करने के लिए इन्वेस्टमेंट जोन के तहत तीन जिलों का चयन किया गया है जिसमें प्रदेश के राजगढ़,कटनी के अलावा शिवपुरी जिला भी शामिल है।
इस जोन के तहत अंचल में बाहर से आने वाली विभिनन कंपनियों के लिए  उद्योग संबंधी निर्माण कार्येां के लिए गुणवत्ता युक्त जमीन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ताकि यहां के युवाओं व अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। इस योजना के बारे में आज स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विस्तार से प्रकाश डाला और इस योजना में शिवपुरी को शामिल करने का ऐतिहासिक कदम उठाया। बताया जाता है कि इस जोन के मुताबिक बड़ीे-बड़ी कंपनियों को शिवपुरी में उद्योग लगाने के लिए प्रलोभित किया जाएगा इसके लिए यहां पर्याप्त जमीन व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाऐंगें। संभव है आने वाले समय में शिवपुरी में ही कई कंपनियां यहीं से अपने प्रोडक्ट मैनुफैक्चिरिंग करें या अन्य कई उद्योग धंधों की स्थापना शिवपुरी में हो ऐसी प्रबल संभावनाऐं अब बनती नजर आ रही है।