गल्ला व्यापार संघ का व्यापार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

शिवपुरी। गल्ला व्यापार संघ करैरा द्वारा 15 जनवरी को करैरा के मधुर मिलन पैलेस में जिला व्यापार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए गल्ला व्यापार संघ करैरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश पहारिया ने बताया कि 15 जनवरी को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक सम्मेलन होगा जिसमें पूरे शिवपुरी जिले के गल्ला व्यापारी शामिल होगे कार्यक्रम के दूसरे सत्र में दोपहर 3 बजे 5 बजे तक स मान समारोह आयोजित होगा जिसकी मुख्य अतिथि करैरा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमति शकुंतला खटीक होंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत एवं जिला व्यापार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गौटू करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि उपज मण्डी करैरा की अध्यक्षा श्रीमति उर्मिला रावत एवं उपाध्यक्ष राजेश गोयल उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक सं या में व्यापारी बंधुओं को आकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करने वालों में सचिव सुबोध कुमार जैन, उपाध्यक्ष रामकिशन साहू, सहसचिव प्रमोद जैन, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंघल सहित करैरा के समस्त व्यापारीयों ने की है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!