सर्व ब्राहृाण समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु पंजीयन प्रारंभ

शिवपुरी। सर्ब ब्राहृाण समाज विवाह स मेलन समिति द्वारा विगत चार वर्षो से विवाह स मेलन का सफल आयोजन किया जा रहा है अब समिति पंाचवी वार फिर से विवाह स मेलन की तैयारी में जुट गयी है। इस वार समिति विवाह स मेलन के साथ साथ विवाह योग्य सर्व ब्राहृाण समाज के युवक एवं युवतीयों का परिचय स मेलन भी कराने जा रही है।
सर्ब ब्राहृाण विवाह स मेलन समिति के अध्यक्ष कैलाश दुबे एवं संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्ब ब्राहृाण समाज का विवाह स मेलन आयोजित होने जा  रहा है। इस वर्ष विवाह स मेलन के साथ 28 मई को विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का परिचय स मेलन भी आयोजित होगा जिसके लिये पंजीयन का कार्य 16 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। 

विवाह समिति के प्रवक्ता राज कुमार सडैया एवं सचिव रामलखन मुढौतिया ने बताया कि पंजीयन हेतु इच्छुक ब्राहृाण बंधु पंजीयन समिति के राजेन्द्र दुबे, रामजी व्यास, पुरूषोत्तम कांत शर्मा, वीएम शर्मा, श्रीमती सावित्री भटेले, महेश शर्मा ,इन्द्र कुमार, सुनील , महावीर मुदगल, दिलीप त्रिवेदी, अर्पित शर्मा, अशोक, अमरदीप शर्मा, योगेश खैमरिया, पुरूषोत्तम , राजकुमार आदि के व्यक्तिगत मोबाईल न. के साथ साथ विवाह स मेलन के कार्यालय हाथी खाना शिवपुरी के फोन न. 9893681949, 9425490178 पर स पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है। सर्ब ब्राहृाण समाज विवाह स मेलन समिति द्वारा युवक एवं युवती परिचय स मेलन हेतु शिवपुरी शहर मे वार्ड से वार्ड में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है सर्वे की महत्वपूर्ण जि मेदारी पुरूषोत्तम कांत शर्मा भटनावर को सौंपने के साथ उन्हे इस कार्य का संयोजक बनाया गया है।