यशोधरा ने किया अन्तर्राष्ट्रीय डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भोपाल। अन्तर्राष्ट्रीय डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट का आज इंदौर में रंगारंग शुभारंभ प्रदेश की वाणिज्य, उद्योग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने इंदौर टेनिस क्लब ग्राउण्ड पर किया। उन्होंने मैच प्रारंभ होने से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। यह टूर्नामेंट मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहा है।

इस अवसर पर मशहूर टेनिस खिलाड़ी श्री विजय अमृतराज, भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री अनिल खन्ना, मध्यप्रदेश टेनिस संघ के सचिव श्री अनिल धूपड़, सिने अभिनेता श्री शत्रुघ्न सिन्हा, कमिश्नर श्री संजय दुबे, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, आदि उपस्थित थे। मैच का आयोजन ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन द्वारा किया गया।

प्रथम दिन दो सिंगल्स
तीन दिवसीय डेविस कप टूर्नामेंट के प्रथम दिन आज पहला मैच भारत के खिलाड़ी यूकी भाम्बरी एवं ताइपे चीन के खिलाड़ी यांग सुंग हुआ के बीच खेला गया। भारतीय खिलाड़ी ने चार सेट मुकाबले में ताइपे चीन के खिलाड़ी यांग सुंग हुआ को 3-1 से हराया। दूसरा मैच भारत के खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन तथा ताइपे चीन के खिलाड़ी ताइचेन के बीच खेला गया।

आज होंगे युगल मैच
मैच के दूसरे दिन एक फरवरी को डबल्स मैच खेले जायेंगे। तीसरे एवं अंतिम दिन 2 फरवरी को रिवर्स सिंगल्स (उलट एकल) मैच खेले जायेंगे।