सफारी डिवाईडर से टकराई, ड्रायवर सहित युवतियां और महिला घायल

शिवपुरी। सलैया के  पास आज सुबह जयपुर जा रहा एक सफारी वाहन ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हाईवे पर डिवाईडर से टकरा गया। जिससे उसमें सवार तीन युवतियां, एक महिला और सफारी का ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछोर के रहने वाले अरविंद प्रताप सिंह का परिवार अपने सफारी वाहन क्रमांक यूपी 93, 7071 से जयपुर अपनी पुत्रियों को छोडऩे जा रहे थे। जिसे वीर सिंह पुत्र प्रेमनारायण पाल चला रहा था। जैसे ही उनका वाहन सलैया का वाहन पहुंचा तभी चालक ने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश की, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और सफारी असंतुलित होकर डिवाईडर से टकरा गई। जिससे उसमें सवार रेखा पत्नी अरविंद प्रताप सिंह उम्र 50 वर्ष और उनकी तीन पुत्रियां मनीषा उम्र 22 वर्ष, ब्यूटी उम्र 17 वर्ष, रानू उम्र 19 वर्ष सहित सफारी का चालक वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।




Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!