गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर करेगें ध्वजारोहण

शिवपुरी 23 जनवरी का.गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2014 को कलेक्टर आर.के.जैन के मु य आतिथ्य में संपन्न होगा। जिले का मु य समारोह तात्याटोपे स्टेडियम में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह प्रात: 9 बजे से ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व मध्यप्रदेश गान के साथ प्रारंभ होगा।
प्रात: 9.05 बजे मु य अतिथि द्वारा संयुक्त परेड का निरीक्षण करेगें, 9.10 बजे मु यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.20 बजे हर्ष फायर, 9.25 बजे मार्च फ स्ट, 9.40 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स मान, 9.45 बजे सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम   10.25 बजे पुरस्कार वितरण तथा 10.35 बजे राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा। जिला पंचायत के पोहरी रोड़ स्थित भवन पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन गोटू प्रात: 8.30 बजे ध्वजारोहण करेगें। इस अवसर पर जिले के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की स्मारकों पर 26 जनवरी को सांयकाल रोशनी की जावेगी।

ग्राम स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होगें

ब्लाक स्तर, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक गणतंत्र दिवस के आयोजन के निर्देश जारी किए गये है इसके तहत प्रात: 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसमें स्कूल के बच्चे, ग्रामवासी नगर सेना तथा सामान्य जन समूह भाग ले सकेंगे। प्रभात फेरी गांव के केन्द्रीय स्थान पर रूकना चहिए जहां कि ध्वजारोहण एवं ध्वज की सलामी के पश्चात गणतंत्र दिवस संदेश पढ़ा जावे, राष्ट्रीयगान एवं मध्यप्रदेश गान संयुक्त रूप से गाया जावे। समारोह संपन्न होने के पश्चात बच्चों को मिठाई वितरित की जाए। शाम 3 बजे ग्राम खेलकूद जैसे- कबड्डी, कुश्ती एवं अन्य स्थानीय खेल का आयोजन किया जाये। शाम को मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जायें, राष्ट्रीयगीत का आयोजन किया जाए। ब्लॉक/तहसील स्तर पर कार्यक्रम, मु यालय में समारोह की योजना सामान्यत: उसी प्रकार होगी जैसे कि ऊपर वर्णित है।

गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकोत्सव ''भारत पर्व
भारतीय कला और संस्कृति का लोक उत्सव ''भारत पर्वÓÓ का आयोजन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सांयकाल 7 बजे से स्थानीय मानस भवन परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेम नारायण नागर के मु य आथित्य में आयोजित किया जावेगा। भारत पर्व के दौरान श्री सत्यनारायण बारोड़, उज्जैन के नेतृत्व में ''माचÓÓ कार्यक्रम तथा श्री चुन्नीलालरैकवार सागर के नेतृत्व में लोकनृत्य ''ढिमरयाईÓÓ का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। संस्कृति, जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश शासन के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राष्ट्रीयता से परिपूर्ण सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। इसके साथ ही जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा विकास गतिविधियों पर आधारित रंगीन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जावेगा।

भारत पर्व के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौपे

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2014 के संध्याकाल 7 बजे से मानस भवन शिवपुरी में भारत पर्व का आयोजन किया जावेगा। इस कार्यक्रम के सफल एवं गरिमामय आयोजन हेतु उप संचालक सामाजिक न्याय एच.आर.वर्मा, सहायक संचालक शिक्षा संजय श्रीवास्तव, एपीओ जिला पंचायत इकबाल कुर्रैशी, तकनीकी विशेषज्ञ वाटर शेड जिला पंचायत अजय सिंह परिहार को दायित्व सौपा गया है। अधिकारीगण कार्यक्रम की मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, कलाकारों को आयोजन स्थल तक लाने ले जाने, प्रदर्शनी, प्रचार-प्रसार, आमंत्रण सहित संपूर्ण कार्यक्रम को गरिमापूर्ण आयोजन का दायित्व सौपा गया है एवं उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए अपने अधीनस्थ विभागीय अमले का भी सहयोग लेगें।