मनरेगा की धीमी प्रगति पर 2 सहायक यंत्रियों को नोटिस

शिवपुरी 23 जनवरी का. मनरेगा के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति न करने पर कलेक्टर आर.के.जैन द्वारा 2 सहायक यंत्रियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर पांच वेतन वृद्धियों असंचयी प्रभाव से बंद करने की चेतावनी दी है।
जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी मधुकर अग्नेय ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शिवपुरी जिले को वर्ष 2013-14 के लिए प्राप्त 60 करोड़ रूपये के लक्ष्य के विरूद्ध 31 दिस बर 2013 तक 29 करोड़ रूपयें की राशि व्यय की गई है। इस धीमी प्रगति को दृष्टिगत रखते हुए मनरेगा के मैदानी अमले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत कोलारस में पदस्थ सहायक यंत्री श्री एन.के.शर्मा तथा जनपद पंचायत पिछोर में पदस्थ सहायक यंत्री श्री एस.के.शर्मा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

परियोजना अधिकारी मरनेगा सुरेन्द्र अध्र्वयू ने बताया कि जनपद पंचायत कोलारस को वित्तीय वर्ष 2013-14 में लेबर बजट के अनुसार लक्ष्य प्राप्ती हेतु प्रत्येक ग्राम में माह दिस बर से मार्च-14 तक राशि रू. 5 लाख कराने एवं प्रगतिरत समस्त कार्यों की डी.पी.आर. फ्रीज कराने हेतु लेख किया गया था किन्तु माह दिस बर में 31 दिस बर 2013 को आनलाईन प्रदर्शित ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करने पर 27 ग्राम पंचायतों द्वारा शून्य व्यय, 21 ग्राम पंचायतों द्वारा रू. 1 लाख से कम एवं 11 ग्राम पंचायतों द्वारा रू.2 लाख से कम व्यय किया जाना आनलाईन प्रदर्शित हो रहा है जनपद पंचायत कोलारस का लेबर बजट राशि रू. 1033.65 लाख के विरूद्ध राशि 227.37 लाख की उपलब्धि अर्जित की गई है जो कि लेबर बजट का 22 प्रतिशत है एवं प्रगतिरत 1246 कार्यों के विरूद्ध मात्र 435 कार्यो की डी.पी.आर. फ्रीज होना प्रदर्शित हो रही है जिस कारण शेष 801 कार्यो पर सामग्री का भुगतान केवल डी.पी.आर. फ्रीज न होने के कारण नहीं हो पा रहा है।

इसी प्रकार जनपद पंचायत में वित्तीय वर्ष 2013-14 में लेबर बजट के अनुसार लक्ष्य प्राप्ती हेतु प्रत्येक ग्राम में माह दिस बर से मार्च-14 तक राशि रू. 5 लाख कराने एवं प्रगतिरत समस्त कार्यों की डी.पी.आर. फ्रीज कराने हेतु लेख किया गया था किन्तु माह दिस बर में 31 दिस बर 2013 को आनलाईन प्रदर्शित ग्राम पंचायतवार प्रगति की समीक्षा करने पर 30 ग्राम पंचायतों द्वारा शून्य व्यय, 41 ग्राम पंचायतों द्वारा रू. 1 लाख से कम एवं 04 ग्राम पंचायतों द्वारा रू.2 लाख से कम व्यय किया जाना आनलाईन प्रदर्शित हो रहा है जनपद पंचायत कोलारस का लेबर बजट राशि रू. 397.55 लाख के विरूद्ध राशि 134.38 लाख की उपलब्धि अर्जित की गई है जो कि लेबर बजट का 34 प्रतिशत है एवं प्रगतिरत 1188 कार्यों के विरूद्ध मात्र 17 कार्य पूर्ण कराए गए है जो अत्यंत कम है।

समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन 3 फरवरी तक

शिवपुरी 23 जनवरी का. समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु कृषक पंजीयन प्रक्रिया जारी है। गेहूं उत्पादक कृषक 3 फरवरी 2014 तक 61 खरीदी केन्द्रों पर पंजीयन करा सकते है।   
कलेक्टर आर.के.जैन ने किसान भाईयों से अपील की है कि ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक, मोबाईल नंबर आदि लेकर संबंधित खरीदी केन्द्र पर जाकर पंजीयन फार्म भरकर पंजीयन करावें। जिन किसान भाईयों का पंजीयन पूर्व वर्ष में हो चुका है, उनको नवीन पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, यदि वो कृषक अपने बोये गये रकबे में संशोधन कराना चाहते हैं तो संबंधित खरीदी केन्द्र पर जाकर आवश्यक दस्तावेज जमा करें। साथ ही मोबाइल नंबर, बैक खात नंबर यदि परिवर्तित हो गया है तो उसका भी संशोधन करायें, ताकि बाद में समस्या नहीं आवे। पिछले वर्ष 2013-14 में 57 केन्द्रो पर खरीदी की गई थी, वर्ष 2014-15 में 4 नये केन्द्र सेवा सहकारी समिति मार्यादित सतनवाड़ा, सेवा सहकारी समिति मार्यादित सतेरिया, सेवा सहकारी समिति मार्यादित पारागढ़, सेवा सहकारी समिति मार्यादित बामोरकलां स्थापित किये गये हैं।

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की बैठक 25 जनवरी को

शिवपुरी 23 जनवरी का. राष्ट्रीय लोक अदालत के सफ लतापूर्वक आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक 25 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.एस.तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की जावेगी। बैठक का आयोजन जिला अदालत के विश्राम कक्ष में किया जावेगा।