दो घंटे में 2459 फोनों से बोला गया वन्देमातरम्

शिवपुरी। नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे द्वारा आयोजित वन्देमातरम्ï बोलो लकी ड्रा में जिले भर के व्यक्तियों के साथ ही मुरैना, गुना, दतिया, श्योपुर, भिण्ड, ग्वालियर जिले सहित छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन एवं इन्दौर संभाग के अलावा उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान के कई शहरों से भी देशभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।
भारतीय संस्कृति के तहत राष्ट्रीयता की ाावना जागृत करने के उद्ïदेश्य से आयोजित इस वन्देमातरम्ï बोलो लकी ड्रा में मात्र दो घंटे में परिषद द्वारा निर्धारित टेलीफोन न बरों पर दो हजार चार सौ उनसठ फोनों से आमजन द्वारा कॉल कर वन्देमातरम्ï बोला गया। शहर भर के फोन दो घंटे तक इस वन्देमातरम्ï की आवाज से घनघनाते रहे। इसका लकी ड्रा शाम को कार्यक्रम के मु य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भरत अग्रवाल नारियल वाले के द्वारा निकाला गया जिसमें एक प्रथम, दो द्वितीय, तीन तृतीय एवं दस सांत्वना पुरस्कार सहित कुल सोलह भाग्यशाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिषद्ï द्वारा प्रतिवर्ष वन्देमातरम्ï बोलो लकी ड्रा का आयोजन किया जाता है। इस लकी ड्रा में मात्र दो घंटे में परिषद द्वारा निर्धारित टेलीफोन न बरों पर दो हजार चार सौ उनसठ फोनों से आमजन द्वारा कॉल कर वन्देमातरम्ï बोला गया। यह पूर्णत: क प्यूटरीकृत किया गया जिसमें एक फोन को केवल एक बार शामिल किया गया तथा परिषद्ï के सदस्यों के फोनों को शामिल नहीं किया गया।  इसके उपरांत अतिथियों द्वारा लकी ड्रा निकाला गया। इस मौके पर रमेश खण्डेलवाल, नरेन्द्र सिंघल एवं विजय गोयल विक्की सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

ये बने लकी ड्रा के भाग्यशाली विजेता
शाम को प्रतियोगिता का ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 9425489100 संजीव बांझल को मिला। इसी प्रकार दो द्वितीय पुरस्कारों में 9425136790 संस्कार गुप्ता, 7509355911, तीन तृतीय पुरस्कार में 9770034600 उपेन्द्र गुप्ता, 8305120677 अर्चना सक्सैना एवं 9329630500 हेमंत नागपाल को मिला। दस सांत्वना पुरस्कारों में 98264 02235, 75094 41039, 88782 68500, 94072 30101, 94257 74631, 94072 45864, 94251 36464, 94069 77863 एवं 98277 33407 को पुरस्कार प्राप्त हुआ।