बाईक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी-जिले के करैरा थानातर्गत आने वाले ग्राम चिरली से गत दिवस दो चौरी के मामलों में आरोपी बने सतीश लोधी को पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता प्राप्त कर ली लेकिन उक्त आरोपी का दूसरा साथी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश कुमार पुत्र महिपत लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी अम्बावाय जिला झांसी एवं इसका दूसरा साथी बांबी पंडित निवासी करैरा ने मिलकर ग्राम बमरोली निवासी फूलचंद बघेल की बाईक चोरी की थी जिसपर से करैरा पुलिस ने अपराध कृमांक 349/013 पर दिनांक 17.08.13 को धारा 457, 380 आई.पी.सी. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया था किंतु गत दिवस 06 दिसंबर को आरोपी ने चिरली निवासी मुकेश लोधी के घर से रात के समय दो बोरी मूहफली चोरी की जिसकी कीमत 2500 रूपये थी फरियादी की रिपोर्ट पर से करैरा थाना में अपराध कृमांक 536/13 दर्ज कर धारा 457, 380 आई.पी.सी. का दूसरा प्रकरण भी अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज कर विवेचना में ले लिया गया विवेचना के दोरान विवेचना अधिकारी बी.एस.गुर्जर को सूचना प्राप्त हुई जिसके चलते आरोपी की पड़ताल की गई तो दोनो ही मामले में आरोपी का हाथ होना पाया गया पुष्टि होने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी तभी उक्त आरोपी थाना करैरा क्षेत्र के ग्राम चिरली के पास पुलिस को देखकर भागा संदेह होने पर नवल सिंह यादव एस.आई., बी.एस.गुर्जर ए.एस.आई. एवं प्रधान आरक्षक राकेश कछवारे ने आरोपी की घेराबंदी कर दबोच लिया पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपने दूसरे साथी बांबी पंडित का नाम भी बताया कि चोरी गई बाईक उसी के पास है आरोपी से पुलिस ने चोरी की मूहफली व एक अन्य बिना नम्बर की बाईक बरामद की है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!