दलितों को दबंगी के साथ मतदान कराने की कवायत

शिवपुरी-शिवपुरी जिले के कलेक्टर आर.के.जैन व पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार लगातार जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के बल्नरेविल एरिया और क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का दौरा कर रहे है।
यह दौरा कभी अलसुबह या फिर कभी देर रात में होता है। जिसमें दोनों अधिकारी इन क्षेत्रों में रहने वाले गरीब सहरिया आदिवासी व अनुसूचित जाति के परिवारों को आश्वासन दे रहे है कि वह 25 नवम्बर को निर्भिक होकर मतदान करें निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन उनके साथ है। कलेक्टर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ मतदान का महत्व समझते है तो पुलिस अधीक्षक गांव के दबंग व विंघग्न संतोषी तत्वों को पुलिस की भाषा में समझाईश दे रहे है। इसके साथ स्थानीय पुलिस अधिकारियों को भी ताकीद की है कि 25 नवम्बर को सर्वप्रथम 8 बजे इन्हीं लोगों को मतदान करवाया जावे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!