शिवपुरी- विधानसभा शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया के मुकाबले में कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी आज अपने सैकड़ों समर्थको के साथ नामांकन फार्म दाखिल करेंगें। इस दौरान एक विशाल जुलूस नगर के डीलक्स होटलसे निकाला जाएगा जो माधवचौक, कोर्ट रोड होते हुए अस्पताल चौराहे से रोटरी चौराहा निकलकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचेगा।
यहां निर्वाचन कार्यालय में श्री रघुवंशी के साथ केवल चार लोग ही प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहेंगें जबकि उनका काफिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर रहेगा। यहां बता दें कि वीरेन्द्र रघुवंशी इस बार राजे-महाराजों से मुकाबला करने जा रहे है और इस बार उनकी मेहनत भी सफल हो इसके लिए वह काफी दिनों से संघर्ष भी कर रहे है। विधानसभा शिवपुरी में ग्राम-ग्राम संपर्क और शहरी जनता के पारस्पारिक व्यवहार के चलते वे पुन: चुनाव मैदान में है।
इससे पूर्व सन् 2008 के चुनाव में वीरेन्द्र रघुवंशी भाजपा के माखन लाल राठौर से महज 238 वोटों से हार गए थे उसके बाद से ही वह जन-जन से मिलते रहे और तब से लेकर अब तक वह विधानसभा की तैयारी कर रहे है। वर्ष 2007 के उप चुनाव में गणेश गौतम को चुनाव हराकर विजयी हुए थे और विधायक बने थे लेकिन महज 17 माह के कार्यकाल पूर्ण करने के बाद हार का मुंह देखा उसके बाद अब एक बार फिर से वह यशोधरा राजे सिंधिया के समक्ष मुकाबले में है। यहां जोरदार मुकाबला होगा क्योंकि संपूर्ण प्रदेश भर की नजर इस सीट पर रहेगी।
भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद ने भरा पोहरी से नामांकन
शिवपुरी- पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती ने आज पोहरी में रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। प्रहलाद भारती आज दोपहर 12:00 बजे पोहरी में किले के अंदर से प्रारंभ करके भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं जनसमूह के साथ पोहरी के मुख्य बाजार से होते हुए रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उन्होंने स्थानीय जनता जनार्दन का आशीर्वाद भी इस अवसर पर प्राप्त किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल पोहरी अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह जादौन, जगदीश रावत, डॉ. तुलाराम यादव, करैरा विधायक रमेश खटीक, अनुराग अष्ठाना, डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, दिग्विजय सिंह सिकरवार, शब्बीर खान, सतीश श्रीवास्तव, सुघर सिंह गुर्जर, लक्ष्मण सिंह रावत बैराढ़, नवल सिंह गुर्जर, विवेक पालीवाल, दिनेश सिंघल, डॉ. मोहन उपाध्याय, दिलीप मुदगल, तरूण अग्रवाल, डॉ. जनवेद वर्मा, देवेन्द्र गुप्ता, मोती सिंह तोमर, मंगल सिंह धाकड़, जगदीश शर्मा, राजू ठर्रा, लखपत चकराना, रामलखन धाकड़, पप्पू रावत, महेश सरपंच, रामकिशन यादव, शिवचरण कुशवाह, ठाकुरलाल कुशवाह, हाकिम यादव, नरोत्तम रावत, शैलेन्द्र शर्मा, रामनिवास रावत, प्रहलाद धाकड़, हरिशंकर धाकड़, अनरथ रावत, राकेश पाराशर, मुरारीलाल धाकड़, राकेश गोयल, दाताराम धाकड़, विश्वंभर शर्मा, संजय तोमर, बाईसराम राठौर, अवतंश जैन, बशर अली, घनश्याम धाकड़, सुघरसिंह रावत समेत पोहरी, बैराढ़ एवं सतनवाड़ा मण्डल के सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उनके साथ उपस्थित थे। भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के नामांकन दाखिल करने जाते समय स्थानीय रहवासियों ने पुष्पहार एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
Social Plugin