गोपाल पुरस्कार वितरीत

शिवपुरी- जिला स्तर पर आयोजित गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में माखनलाल राठौर विधायक शिवपुरी एवं प्रहलाद भारती विधायक पोहरी के कर कमलों द्वारा जिले में अधिक दूघ देने वाली देशी नस्ल की गायों को 1 लाख 25 हजार के पुरस्कार वितरित किये गये।

जिसमें प्रथम पुरस्कार रूपये 50 हजार, भूपत यादव ग्राम आमई पोहरी, द्धितीय पुरस्कार रूपयें 25 हजार राजेश सिंह गुर्जर ग्राम पटपरा शिवपुरी एवं तृतीय पुरस्कार रूपयें 15 हजार सुमरन यादव ग्राम आमई पोहरी को दिये गये। साथ ही 7 अन्य को सांत्वना पुरस्कार रूपये 5 हजार होतम सिंह कुशवाह नरवर, कैलाश नारायण साहू खनियांधाना, कृष्ण गोपाल शर्मा बदरवास, परमाल सिंह फतेहपुर शिवपुरी, मुलायम सिंह यादव हि मपुर खनियांधाना, गजनलाल यादव सेसई सड़क कोलारस, प्रकाश धाकड़ हतनापुर बदरवास को वितरित किये गये। उक्त प्रतियोगिता में डॉ. एम.सी.तमोरी उपसंचालक पशुपालन के साथ-साथ विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा अन्य गणमानय नागरिक भी उपस्थित हुए, प्रतियोगिता भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र बरोदी पर आयोजित की गई। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!