शिवमहापुराण का विशाल आयोजन कल से

शिवपुरी-ऊ नम: शिवाय मिशन द्वारा बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर निर्माण स्थल शिव लोक पर 12 अगस्त से मानव कल्याणर्थ शिव महापुराण का आोजन किा जा रहा है जिसका वाचन वृन्दावन से पधारे आचार्य बृजभूषण जी महाराज द्वारा किया जावेगा। जिसमें सुबह 8 से 12 बजे तक शिव महिमा मंत्रों द्वारा शिव अभिषेक होगा इसके उपरान्त दोप.01 बजे से 6 बजे तक शिव कथा प्रवचन होंगें।

यह कार्यक्रम 19 अगस्त तक चलेगा जिसमें सभी धर्मप्रेमी बन्धु भाग लेकर श्रावण मास में सदाशिव अनन्त महादेव की कथाओं का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगें। ज्ञात रहे कि शिव की नगरी शिवपुरी में जन-जन के सहयोग से बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया है जिसमें सभी भक्तजनों से सहयोग की अपील करते हुए शिवपुरी का गौरव बढ़ान वाले ऐतिहासिक तथा जन-जन का कल्याण करने वाले कार्यक्रम में भाग लें। 

इस मंदिर को भव्य रूप देकर शिवपुरी की शाम भारत के धार्मिक पर्यटक स्थल हो ऐसी कामना के साथ ऊॅं नम: शिवाय मिशन के अध्यक्ष दामोदर राठौर सहित समिति के पदाधिकारी रामनारायण लहरी, रघुनंदन सिंह तोमर, अरूण अग्रवाल, मोहरपाल सिंह चौहान, रामेश्वरदयाल शर्मा, रामस्वरूप राठौर, विजय कुमार बैरागी, अतुल शर्मा, रामेश्वर राठौर, श्यामसिंह यादव, पी.डी.गर्ग, पी.सी.गुप्ता, के.एस.शिवहरे, अनुराग अष्ठाना, वीरेन्द्र रघुवंशी एवं सभी सदस्यों ने सहयोग की अपील की है।